Homeभागलपुरछठ घाट के सफाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 6 लोग डूबे...

छठ घाट के सफाई के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 6 लोग डूबे 3 की मौत

Bihar: भागलपुर जिले में छठ घाट के सफाई कर रहे 6 लोगो का गंगा में डूब जाने का मामला सामने आया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि अन्य 3 लोगों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सुरक्षित गंगा घाट से बाहर निकाल लिया गया है। घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ छठ घाट पर इकट्ठा हो गए। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई, सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों का शव को गंगा घाट से बरामद कर लिया है। दरसल यह घटना बड़ी मोहनपुर दियारा इलाके का है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वे लोग छठ घाट का साफ सफाई कर रहे थे। उसी दौरान एक शख्स गहरे पानी में चला गया, जिसको बचाने में एक-एक कर 6 लोग डूब गए। जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल है। मरने वालो की पहचान मौसम कुमारी, जीतन कुमार एवं आशुतोष कुमार के रूप में की गई है। यह सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। बताया जा रहा है कि जीतन कुमार अपने फुआ मौसम कुमारी के घर आया था और यहां एकचारी द्वारा इलाके के बड़ी मोहनपुर घाट पर साफ सफाई करने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल मामले की छानबीन कर रही है, स्थानीय लोगों का आरोप है की बड़ी मोहनपुर घाट खतरनाक है। लेकिन प्रशासन के तरफ से किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराया गया है। ना ही घाट पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दे की दियारा इलाके का यह सबसे बड़ा छठ घाट है। जहां पर 5000 से अधिक लोग भगवान सूर्य को आर्ग देने पहुंचते हैं। लोगों का साफ तौर पर कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण यह हादसा हुआ है। इनका जिम्मेदार भी प्रशासन है। वही घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments