On the fourth day too, there was a crowd of nominations for the post of ward member and the post of Panch.
In Kaimur district, Chainpur block office, on the fourth day of nomination for the three-tier panchayat elections, there is great enthusiasm among the new candidates. The crowd of those who nominated was normal, while a large crowd of those who nominated for the post of ward member and panch was seen at the counter,
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस दौरान किसी भी नामांकन प्रपत्र जमा करने आए भावी प्रत्याशियों के चेहरे पर मास्क नहीं दिखा, कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन नहीं की गई, मौके पर मौजूद प्रशासन भी मौन रही।
चौथे दिन तक कुल नामांकन की बात की जाए तो मुखिया पद के लिए अब तक कुल 140 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र काउंटर पर जमा किया गया है, जिसमें 59 महिलाएं एवं 81 पुरुष का नाम शामिल है। बीडीसी पद के लिए कुल 134 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 73 है जबकि पुरुष प्रत्याशियों की संख्या 61 हैं।
ग्राम पंचायत सरपंच के पद के लिए कुल 81 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र भरकर जमा किया गया है, जिसमें महिलाओं की संख्या 29 है, जबकि पुरुष की संख्या 52 है।
वहीं वार्ड सदस्य के पद के लिए अब कुल 1051 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है जिसमें महिलाओं की संख्या 514 है जबकि पुरुषों की संख्या भी 537 है।
वही पंच पद के लिए कुल 328 प्रत्याशियों के द्वारा अपना नामांकन प्रपत्र जमा किया गया है, जिसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 182 रही, जबकि पुरुष की संख्या 146 रही। यह आंकड़ा 16 सितंबर से 20 सितंबर रविवार छोड़कर 4 दिनों का है।