Homeरोहतासचौकीदार पुत्र अभिनंदन की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5...

चौकीदार पुत्र अभिनंदन की हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 5 गिरफ्तार

Bihar: रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में चौकीदार पुत्र अभिनंदन की हत्या मामले का खुलासा करते हुए पुलिस के द्वारा 5 लोगो को गिरफ्तार किया गया है। दरसल अभिनंदन की हत्या उसकी पहली पत्नी के द्वारा चार लोगों के सहयोग से की गई थी। जिसे लेकर पुलिस ने उसकी पहली पत्नी समेत पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। वही हत्या में प्रयुक्त कट्टा, एक ऑल्टो कार, एक बाइक व दो मोबाइल बरामद किया गया है। प्रेस वार्ता कर मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी रोशन कुमार ने बताया कि बीते 06 मई की रात चोरकप गांव में चौकीदार के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसे लेकर मृतक के पिता के द्वारा अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद इस कांड के उद्वेदन के लिए एसडीपीओ कोटा किरण कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें आसूचना इकाई की टीम को भी शामिल किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsवही गठित टीम द्वारा जांच के क्रम में उनके पड़ोसी निखिल कुमार की गतिविधि संदिग्ध पाई गई। जब निखिल कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो उसने इस हत्या का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर काराकाट थाना क्षेत्र के इटिम्हा गांव से अंकित कुमार शर्मा एवं विकास कुमार साह को गिरफ्तार किया गया।  गिरफ्तार निखिल ने पूछताछ में बताया कि मृतक के भाई अभिमन्यु का मृतक की पहली पत्नी रविता देवी से नाजायज संबंध था। जिसकी जानकारी अभिनंदन को हो गई थी। इस कारण अभिनंदन अपने छोटे भाई अभिमन्यु की शादी करवा रहा था। अभिमन्यु यह शादी नहीं करना चाहता था। जिस कारण अभिमन्यु व रविता देवी ने मिलकर अभिनंदन की हत्या करवाने की योजना बनाई थी। जिसके लिए अभिमन्यु और रविता ने दो लाख की सुपारी दी थी।

जिसमें बीस हजार रुपए का अग्रिम मिला था। शेष रकम काम हो जाने के बाद देने की बात तय हुई थी। एसपी ने बताया कि निखिल हत्याकांड के खुलासे के बाद काराकाट थाने के इटिम्हा गांव से अंकित, विकास व चारकोप गांव से मृतक की पहली पत्नी रविता देवी व अभिमन्यु पासवान को गिरफ्तार किया गया। एसपी ने बताया कि टीम में शामिल तिलौथू के थानाध्यक्ष विद्याभूषण, काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार, डीआईयू शाखा के प्रभारी राहुल कुमार, अजय कुमार समेत दोनों थानों के पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments