Homeरामगढ़चोरों ने दिया भीषण चोरी की घटना को अंजाम, 5 लाख के...

चोरों ने दिया भीषण चोरी की घटना को अंजाम, 5 लाख के आभूषण, नगद लेकर फरार

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत लबेदहा गांव में रविवार की रात एक घर में भीषण चोरी का मामला सामने आया है चोरों ने पांच लाख के आभूषण और नकदी पर हाथ साफ कर दिया और इसकी भनक गृह स्वामी को नहीं लगी, जब सुबह जगे तो सभी घरों का दरवाजा खुला हुआ था, मुख्य गेट का ताला तोड़कर की किवाड़ उखाड़ लिया गया था फिर भी किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई और लाखों के जेवरात और नगदी लेकर चोर चले गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

दरअसल गांव के देवमुनि कुशवाहा के घर पर भीषण चोरी हुई है घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है, वही 1 वर्ष पूर्व भी इसी गांव में एक साल पहले अवधेश सिंह के घर पर भी चोरो ने परिवारवालों को बंधक बनाकर भीषण लूटपाट की थी तब भी पुलिस मामले का उद्भेदन ना कर सकी और फिर से चोरी की घटना घट गई है।

jama-khan-advertisment

बताया जा रहा है कि गृह स्वामी के बेटा और बहू एक रिश्तेदारी में गए हुए थे इसी का फायदा उठाकर चोर बगल के मकान की दीवार को पकड़ कर उनके छत पर चढ़ गए छत के ऊपरी हिस्से की सीढ़ी पर दरवाजा नहीं होने से चोर नीचे उतर गए और तीन कमरों का ताला तोड़ दिया और बक्सा, अटैची के साथ कपड़े भी साथ ले गए, जिसमें सोने चांदी के जेवरात के साथ 50,000 नगदी होने की बात बताई जा रही है, वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है चोरों ने इस घटना को अंजाम देकर पुलिस की भी नींद उड़ा दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments