Thieves carried out the incident of theft in broad daylight, together with cash and jewelry, a total of 15 lakh rupees were stolen
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त चोरी की घटना मोहनिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 15 के निवासी सुनील सिंह के घर घटित हुई है, बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के दौरान सुनील सिंह अपनी पत्नी के साथ किसी कार्य से बाहर गए हुए थे, उस दौरान पूर्व से घात लगाए चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरी की घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को मोहनिया वार्ड संख्या 15 के निवासी सुनील कुमार अपनी पत्नी के साथ किसी कार्य को लेकर भभुआ गए थे, उस दौरान बाहर से घर में ताला बंद कर दिए थे, जिसका लाभ उठाते हुए चोरों के द्वारा घर में लगाया गया आगे के गेट के ऊपर खाली पड़े हिस्से से घर में प्रवेश कर गए।
जिसके बाद अलमीरा में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं 7 लाख रुपए नगद चुराकर भाग निकले, गृह स्वामी शाम के पहर जब घर लौटे तो पाया की अलमीरा का ताला टूटा हुआ है अंदर रखे 7 लाख रुपए नगद एवं 8 लाख रुपए के लगभग जेवरात सहित कीमती समान गायब थे, गृह स्वामी के द्वारा आसपास उसकी जानकारी ली गई मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिल सका जिसके बाद इसकी सूचना आवेदन के माध्यम से गुरुवार मोहनिया थाने में दी गई।
घटना की सूचना पर तत्काल मोहनिया थानाध्यक्ष ललन सिंह भभुआ से डीआइयू के प्रभारी संतोष वर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां मामले से संबंधित पूछताछ एवं जानकारी ली जाने लगी। पूछताछ के दौरान जिस घर में चोरी की घटना घटित हुई है उसके बगल में स्थित घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घर में घुस रहे चोरों की सीसीटीवी फुटेज में कारनामे कैद हो चुके हैं जिस आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन सिंह के द्वारा बताया गया कि नगर के वार्ड संख्या 15 के निवासी सुनील सिंह के घर में चोरी की घटना घटित हुई है, जिसका आवेदन प्राप्त हुआ है आवेदन में 7 लाख नगद एवं आठ लाख के जेवरात सहित अन्य सामान चोरी की बात कही गई है, प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए, मामले में डीआइयू टीम के साथ जांच पड़ताल की जा रही है जल्दी मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।