Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांद हाटा 11 केवी के न्यू लाइन के तार को चोरों के द्वारा रात के पहर पोल पर से काटकर चुरा लेने का मामला सामने आया है, विद्युत विभाग के मुताबिक उक्त चोरी गई तार लगभग डेढ़ लाख रुपए की थी, मामले को लेकर थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल भभुआ विनय कुमार के द्वारा बताया गया है 25 मार्च को स्थानीय मिस्त्री से सूचना प्राप्त हुई की रात्रि के पर लगभग 3 बजे के करीब चांद हाटा न्यू लाइन का तार अज्ञात लोगों के द्वारा काट लिया गया है।
स्थल निरीक्षण के उपरांत पाया गया कि 11 केवी चांद हाटा न्यू लाइन में नगीना यादव के मकान के पास के डीपी से सिंहासन सिंह पिता रामदत्त सिंह ग्राम तिवई थाना चैनपुर के सब्जी के खेत तक लगभग 1.95 किलोमीटर का तार अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर ली गई है, इस चोरी के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 145506 का अनुमानित क्षति हुई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया 11 केवी के मेन तार जिसे चांद फीटर से नया लाइन खींचा जा रहा था, चोरों के द्वारा चुरा लेने के मामले में विद्युत विभाग के सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा आवेदन दिया गया था, मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।