Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजांव में शुक्रवार की रात घर में घुसकर चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है, विरोध करने पर गृह स्वामी के साथ चोरों के द्वारा मारपीट भी की गई है, मामले को लेकर चैनपुर थाने शिकायत कि गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए महिला गृह स्वामिनी मीना देवी पति श्यामदिन राम के द्वारा बताया गया इनके पति श्यामदिन राम वाराणसी में रहकर कार्य करते हैं, घर में यह अपने बच्चों के साथ अकेली रहती है, शुक्रवार की रात 2 बजे के करीब जब इनकी आंख खुली तो मुंह बांधे कुछ लोग खड़े थे, और चुप रहने का इशारा कर रहे थे, यह आगे बढ़कर जब उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास की तो साथ में रहे अन्य मौजूद चोरों के द्वारा मारपीट की जाने लगी, और दीवाल फांद कर खेत के रास्ते घर से भाग निकले, जिसके बाद इनके द्वारा शोर मचाए जाने लगा, जब तक आसपास के लोग पहुंचते तबतक चोर भाग निकले थे।
जब इनके द्वारा घर में रखे सामानों की जांच पड़ताल की गई तो पीएम आवास योजना के तहत मिली राशि से 25 हजार रुपए सहित इनके जेवरात जिसमें मंगलसूत्र, कान का टॉप्स, पायल आदि गायब पाए गए, जिसके बाद रात को ही पति को इनके द्वारा सूचना दी गई, दूसरे दिन पति पहुंचे तो यह चैनपुर थाने में पहुंचकर मामले से संबंधित शिकायत की है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घर में चोरी होने की सूचना और मारपीट की बात महिला के द्वारा बताया गया है मामले में जांच करवाई जा रही है उस आधार पर कार्रवाई होगी।