Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा स्थित महावीर मंदिर में रखे गए दो दान पात्रों को चोरों के द्वारा चुरा लेने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर चैनपुर थाने में मंदिर कमेटी के सदस्यों के द्वारा आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चोरी से संबंधित जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल एवं राकेश शर्मा के द्वारा बताया गया, बीते 25 दिसंबर की रात चोरों के द्वारा महावीर मंदिर के बाहर नट बोल्ट से कसकर रखे गए दानपात्र को एवं मंदिर के अंदर स्थित दानपात्र को चुरा लिया गया जिसकी जानकारी दूसरे दिन सुबह तब हुई जब पुजारी मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचे।
इसके बाद स्थानीय लोग अपने स्तर से इधर-उधर जानकारी लेने लगे एक दानपात्र मदुरना सरपनी नहर के समीप से बरामद किया गया जिसका लॉक टूटा हुआ था, उसमें से सभी पैसे निकाल लिए गए थे, जबकि दूसरा दानपात्र अभी बरामद नहीं हुआ है, खोजबीन के उपरांत 26 दिसंबर की देर शाम पर थाने में पहुंचकर लिखित आवेदन के साथ शिकायत की गई है, दोनों दानपात्र लगभग 1 वर्ष से नहीं खोले गए थे, लोगों का अनुमान है 50 हजार से अधिक की राशि दोनों का दानपात्र में रही होगी।
घटना की जानकारी के लिए मंदिर के पास से लगे एक से सीटीवी कैमरे की भी जांच की गई जिसमें 25 दिसंबर की रात 12:30 बजे के करीब एक बाइक पर सवार दो लोगों को आते हुए देखे गए, जिसमें से एक बाइक सवार के द्वारा दान पात्रों की चोरी की गई है, मगर दूर रहने के कारण चेहरे की पहचान नहीं हो सकी।
वहीं इससे संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घटना की सूचना मिली मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया है जांच जारी है।