Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बच्चे को बरामद करते हुए उनके परिजनों को सौंप दिया गया है वहीं एसपी ने बताया कि गिरफ्तार महिला रेणु देवी डीएमसीएच से बच्चा चोरी करने के बाद अपने घर की जगह कमतौल थाना क्षेत्र के त्रिमूहान गांव स्थित रिश्तेदार के घर चली गई जहां से उसे दबोच लिया गया घटना से रेणु के रिश्तेदार अनभिज्ञ थे वारदात में अब तक किसी दूसरे की संलिप्तता सामने नहीं आई है, फिलहाल पुलिस जांच कर रही है वहीं महिला अलग-अलग बदलकर बयान दे रही है।
पूछताछ में महिला बच्चा चोरी को लेकर किसी के सहयोगी और कुछ नहीं बोल रही पुलिस पूछताछ कर रही है महिला के पति को भी घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी, सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के कलिगांव निवासी विनोद साह की गर्भवती पत्नी रानी देवी रविवार को इलाज कराने के लिए डीएमसीएच के गायनिक वार्ड पहुंची, जहां चिकित्सक ने रानी को इलाज के लिए लेबर रूम में भेजा जांच पड़ताल के बाद रानी अपना ब्लड प्रेशर जांच कराने के लिए इमरजेंसी वार्ड गई इस बीच रानी अपने एकलाैते पुत्र आयुष को अपने नाबालिग देवर सुमित के हवाले कर दी सुमित बच्चे को लेकर गायनिक वार्ड में बैठ गया, जहां पहले से बगल में केवटी थानाक्षेत्र के दुधिया निवासी रेणु देवी अपने मासूम बच्ची के साथ बैठी हुई थी।
कुछ देर के बाद रेणु और सुमित में बातचीत होने लगी विश्वास में आने के बाद रेणु ने सुमित को चकमा देकर कुरकुरे और माजा खरीदने के लिए साथ में चलने की बात कही लेकिन सुमित जाने से इन्कार कर दिया कहा मेरे साथ छोटा भतीजा है, इसे छोड़कर कैसे जाएंगे इसके बाद रेणु झांसा देकर रानी की सास सुनीता देवी को अपना बच्चा दे दी कही आप भी इस बच्चे को दादी के पास रहने दें दोनों आपस में खेलेंगे, कुछ देर में वापस हो जाएंगे इसके बाद रेणु अपने साथ सुमित को लेकर बाहर गई, लेकिन रास्ते में एक बार फिर चकमा दी वह सुमित को रुपये देकर सामान खरीदने के लिए भेज दी और वापस आकर अपनी बच्ची के साथ आयुष को लेकर फरार हो गई।