Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बीते दिनों ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को पता चला कि ट्रैक्टर बक्सर जिले के नवानगर थाने के बैजनाथपुर गांव में ईट भट्टा पर चल रहा है, पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली शनिवार की रात मध्य रात्रि में भगवानपुर थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद और अनुसंधानकर्ता सुनील प्रसाद पुलिस बल के साथ बक्सर के लिए रवाना हो गए और इस भट्टे से उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया साथ ही एक व्यक्ति को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली को बरामद कर लिया गया है आगे अभी ट्रैक्टर चोरी में कौन-कौन लोग संलिप्त थे इसकी जांच चल रही है, वहीं ग्रामीणों को ट्रैक्टर मिलने की सूचना जैसे ही मिली, ग्रामीणों के द्वारा पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि बताते हुए कसेर गांव के अलावा अन्य गांव के ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष अनुसंधानकर्ता की काफी सराहना की पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।