Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बालू भेरिया मौजा में विद्युत विभाग विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करते हुए कृषि परिसर में बिना विद्युत कनेक्शन तीन एचपी का मोटर संचालित करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है, विद्युत चोरी मामले में विद्युत उपभोक्ता के ऊपर 48600 रुपए का जुर्माना किया गया और चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता विक्रम सिंह ने बताया है विधुत चोरी की सूचना पर इनके द्वारा दुर्गावती के अन्य मानव बल के साथ बालू भेरिया मौजा में छापेमारी की गई, पाया गया रविकांत पांडे पिता डींगर पांडे के बिना विद्युत कनेक्शन टोका फंसाकर 3 एचपी का मोटर संचालित कर रहे है।
मौके पर से विद्युत चोरी में उपयोग किए जाने वाले तार को आंशिक रूप से प्रमाण के तौर पर काट लिया गया, विद्युत चोरी के कारण साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 48600 की राजस्व छती हुई है।
वहीं मामले में थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।