Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- कैमूर में चारों विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ मतदान, कुछ बूथों पर देर शाम तक वोटिंग, प्रेसवार्ता में DM–SP ने दी जानकारी
- कैमूर: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा-163 के तहत पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू
ग्रामीणों के अनुसार बांका के सुइया गांव का एक युवक जमुई के गिद्धौर प्रखंड के केडिया गांव की युवती से सोमवार को मिलने पहुंचा था दोनों को छुपकर मिलते ग्रामीणों ने देख लिया और दोनों को पकड़ लिया, पकड़े जाने पर युवक और युवती ने बताया कि वह पिछले 5 साल से एक दूसरे से प्यार करते हैं पकड़े गए प्रेमी बांका निवासी नरेश पासवान का पुत्र रामजी पासवान बताया जा रहा है।
- चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश में यात्री की हुई दर्दनाक मौत
- गया में एनडीए प्रत्याशी डॉ. अनिल कुमार पर जनसंपर्क के दौरान हमला, कई घायल – वाहनों में तोड़फोड़, फायरिंग की भी सूचना
रामजी पासवान ने बताया कि मेरी शादी मेरी मर्जी के खिलाफ लड़की के घरवालों ने पकड़कर कर दिया, उसने बताया युवती मेरे भैया के साली है, इसलिए वह गिद्धौर छोड़ने आया था जहां उसके परिवार वालों ने पकड़ कर उसकी शादी करा दी, वही युवती ने बताया कि वह दोनों एक दूसरे से 5 साल से प्रेम करते हैं कल उसे युवक ने फोन पर कहा था कि हम लोग आसनसोल से आ रहे हैं तुम रेडी रहना हम भाग कर शादी कर लेंगे।
- एग्जिट पोल के नतीजों पर तेजस्वी का पलटवार कहा, 18 को राज्य की नई सरकार लेगी शपथ
- मकान की छत गिरने से परिवार के 5 सदस्यों की हुई मौत, मचा कोहराम
दोनों ने शादी करने की नियत से घर से भागने की कोशिश की और गिद्धौर रेलवे स्टेशन पहुंच गए लेकिन इस बात की भनक लड़की घरवालों को लग गयी और समय रहते दोनों प्रेमी युगल को स्टेशन से पकड़ कर गांव के मंदिर में लाया गया जहां उनकी शादी करवा दी गई, जब लड़की ने अपनी सारी कहानी बतानी शुरू की तो लड़का भी शादी के लिए राजी हो गया, इसके बाद लड़का और लड़की के परिवार वालों ने रजामंदी से जमुई में कोर्ट मैरिज करवा दिया।

