Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो की 9 जनवरी की रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक आढ़त गोदाम में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था उक्त मामले को लेकर दुकानदार मिथिलेश कुमार सिंह पिता कुमार सिंह ग्राम मसोई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसमें उनके द्वारा बताया गया था, 6 बोरा चावल दो बोरा सरसों अज्ञात लोगों के द्वारा चोरी कर ली गई है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में जांच पड़ताल कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, तीनों ग्राम मसोई की निवासी थे, जबकि चोरी के मामले में संलिप्त चौथे युवक की तलाश जारी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया खरिगांवा में स्थित एक अनाज के आढ़त में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, मामले को लेकर दुकानदार के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तीन लोगों को चोरी में संलिप्त पाते हुए, उसी दौरान गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि चौथा गोलू यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी जिसे आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, मेडिकल जांच के उपरांत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।