Homeकैमूरचोरी के दो वाहन के साथ तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया...

चोरी के दो वाहन के साथ तीन आरोपीयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने चोरी के दो वाहन के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है, जब्त वाहन में कार और बाइक शामिल है, पुलिस ने मोहनिया थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के समीप समेकित चेकपोस्ट से चोरी के कार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, वहीं शनिवार की रात भभुआ रोड स्टेशन के समीप चोरी की बाइक के साथ दो किशोरों को गिरफ्तार किया गया है।‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध जानकारी देते हुए मोहनिया थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि समेकित चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार को रोककर जांच की गई, इस दौरान चालक सुदामा कुमार चौधरी, पिता मदन चौधरी, ग्राम-हरिहरपुर, थाना-कोईलवर, जिला-भोजपुर द्वारा कार से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया जिसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई है।

‌वहीं दूसरी तरफ शनिवार की रात्रि गश्ती पर निकली थाना पुलिस ने भभुआ रोड स्टेशन के समीप बाइक के साथ दो किशोरों को संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसमें पानी रौजा निवासी बुटाली राम के पुत्र आकाश कुमार व राजगृह पासवान के पुत्र लवकुश कुमार का नाम शामिल है, मोहनिया के अमरपुरा गांव में आकाश कुमार का ननिहाल है, यही दोनों आए हुए थे, पूछताछ के दौरान बताया कि यही दोनों आए हुए थे और बाइक चोरी की बात स्वीकार की तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments