Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को एक सफलता मिली है, एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है, उक्त बाइक चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भुवालपुर से चुराई गई थी, जिसकी पहचान होने के उपरांत पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया लगातार क्षेत्र में हो रहे बाइक चोरी को लेकर जांच चल रही थी, जांच के क्रम में पाया गया कि चांद थाना क्षेत्र के ग्राम चांद वार्ड संख्या 10 के निवासी मुमताज अली पिता इस्लाम साईं, जिस बाइक का उपयोग कर रहे हैं वह बाइक चोरी की है।
सूचना पर तत्काल चांद एवं चैनपुर के पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुमताज अली के घर छापेमारी करते हुए मुमताज अली को गिरफ्तार कर लिया एवं मौके पर से आई स्मार्ट हीरो कंपनी के बाइक को बरामद किया गया, पूछताछ में युवक के द्वारा बताया गया है, कृष्णा यादव नाम के युवक से 6 हजार रुपए में बाइक मुमताज अली ने खरीदा है जो चांद पाढ़ी का रहने वाला है, वर्तमान में ग्राम बैरी में रहता है।
गिरफ्तार युवक से अन्य और जानकारियां ली जा रही है वहीं कृष्णा यादव का अपराधिक इतिहास खंगालने पर यह जानकारी मिली है कि पूर्व में भी चोरी के मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी, इसके साथ ही भभुआ नगर की पुलिस के द्वारा भी कुछ समय पहले चोरी के मामले में ही कृष्ण के घर छापेमारी की गई है, मगर कृष्णा यादव फरार था, बाइक चोरी से संबंधित अन्य और जानकारियां ली जा रही है जिसके उपरांत बाइक चोर को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।