Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गाजीपुर में शनिवार की रात चोरी करने के नियत से घुसे एक युवक को घर वालों ने पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद चैनपुर पुलिस के हवाले किया गया है, घायल की पहचान ग्राम भदौरा के निवासी जेली बिंद के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम गाजीपुर के निवासी राम पुकार बिंद के घर शनिवार की रात 2 बजे के करीब चोरी की नीयत से जेली बिंद घुसा हुआ था, उस दौरान घर वाले जाग गए शोर मचाने लगे तभी जेली बिंद मौके पर से भागने लगा जिसे घर वालों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद इसकी सूचना चैनपुर पुलिस को दी गई है और जेली बिंद को पुलिस के हवाले किया गया।
वहीं इस घटना की सूचना पर रविवार की दोपहर चैनपुर थाने में जेली बिंद के घर के परिजन भी पहुंचे जिनके द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि भूमि विवाद को लेकर जेली बिंद के साथ राम पुकार बिंद एवं उनकी पत्नी बसंती देवी सहित घर के अन्य सदस्यों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है, चोरी का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले को लेकर अभी कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन मिलने पर मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।