Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घटमापुर में बीती रात एक घर में चोरी करने घुसे चोरों ने गृह स्वामी के शोर मचाने पर जमकर पिटाई कर दी गई, फिर मौके पर से भाग निकले मामले को लेकर गृह स्वामी के द्वारा चैनपुर थाने में आकर शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस घटना से संबंधित जानकारी देते हुए ग्राम घटमापुर के निवासी बचाउ बिंद के पुत्र इंदल बिंद के द्वारा बताया गया, बीते रात यह घर में सोए हुए थे, उस दौरान रात के पहर 5 लोग घर में प्रवेश कर गए, आहट महसूस होने पर जब यह जागे और देखे तो गांव के ही निठोहर बिंद, बल्लू बिंद सहित पांच लोग घर में घुसे हुए थे।
इनको समझते देर नहीं लगी कि सभी लोग चोरी करने की नियत से घुसे हैं, जिसके बाद इनके द्वारा चोर चोर कह के शोर मचाया जाने लगा, खुद को घिरा हुआ देख के चोरों के द्वारा इन्हें पकड़कर लात घूंसे से मारपीट की जाने लगी, जब तक परिजन आते तब तक चोर मौके पर से भागने लगे, एक चोर को इनके द्वारा पकड़ लिया गया।
जिस पर दूसरे चोर के द्वारा इनके सर पर पत्थर से मारकर घायल कर दिया गया और सभी लोग मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाने आकर मामले से संबंधित शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान शोर मचाने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शिकायत की गई है, उक्त शिकायत की जांच की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।