Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहुली गांव के समीप जीटी रोड के बगल में लगे बैंक ऑफ बड़ौदा के ATM को शनिवार को चोरो के द्वारा गैस कटर से काटकर क्षतिग्रस्त कर देने का मामला सामने आया है। किन्तु ATM की सुरक्षा को लगे उपकरण से जानकारी होते ही फौरन पुलिस के पहुंच जाने से उसमें रखी राशि को बचा लिया गया। वही पुलिस ने घटनास्थल से गैस कटर व लोहा काटने वाला अन्य उपकरण बरामद किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी लेने पर मोहनियां डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर बैंक ऑफ बड़ौदा ने बरहुली गांव के समीप जीटी रोड के बगल में एटीएम लगाया है। जिसे शनिवार की सुबह करीब 3:00 बजे चोरों ने गैस कटर से काटकर क्षतिग्रस्त कर दिया। उसमें लगे उपकरण से प्रधान शाखा को जानकारी हुई। जिसके बाद घटना की सुचना पुलिस को दी गई।
वही सुचना के बाद वे तत्काल डायल 112 नम्बर,मोहनियां व कुदरा थानाध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा पुलिस को देख अपराधी समान छोड़ भाग निकले। एटीएम का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ था। पुलिस की तत्परता से एटीएम के अंदर रखी गयी राशि बच गयी। सीसी टीवी कैमरे की जांच की जा रही है। जिसके आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।