Homeचैनपुरचैनपुर CHC में 3 महीने से x-ray सुविधा बंद निजी जांच घर...

चैनपुर CHC में 3 महीने से x-ray सुविधा बंद निजी जांच घर उठा रहे हैं लाभ

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर में बीते 3 महीने से एक्स-रे मशीन का कार्य बाधित है आने वाले मरीज निजी जांच घर में एक्स-रे करवाने के लिए मजबूर है जिस कारण से मरीजों पर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है, जिसे लेकर कई मरीजों में नाराजगी है कई मरीज तो, एक्स-रे बंद होना एक साजिश बता रहे हैं कमीशन का खेल बता रहे हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर

जब एक्स-रे मशीन सीएचसी में कार्य क्यों नहीं कर रहा है इससे जुड़ी जानकारी चैनपुर के स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह से लिए तो उनके द्वारा बताया गया एक्स-रे मशीन चलाने के लिए विद्युत विभाग के माध्यम से एक अलग से ट्रांसफार्मर लगाया गया है मगर उससे प्राप्त हो रहे विद्युत सप्लाई में काफी वोल्टेज कम है, जिसकी लगातार शिकायत विद्युत विभाग के कनीय अभियंता से की गई है, मगर उस पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है, कुछ समय पहले शिकायत करने पर एक विद्युत कामगार को भेजा गया था, जिनके द्वारा ट्रांसफार्मर के पास कुछ कार्य किया गया, जिसके बाद एक-दो दिन वोल्टेज सही मिला जिसके बाद फिर वही स्थिति उत्पन्न है।

दरअसल एक्स-रे मशीन 3 फेज से संचालित होता है और 380 वोल्ट से ऊपर वोल्टेज चाहिए, वोल्टेज काफी डाउन रहने के कारण एक्स-रे मशीन कार्य नहीं कर पाता है, जिस वजह से एक्स-रे का कार्य बंद है यहां तक कि पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भी कार्य नहीं कर रहा है, चैनपुर सीएचसी में 35 केवी का जनरेटर लगा है जिस पर एक्स-रे मशीन का लोड़ देना संभव नहीं है, स्टेबलाइजर के लिए पत्र के माध्यम से मांग की गई है।

वहीं चैनपुर सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार द्वारा बताया गया लो वोल्टेज की समस्या से चैनपुर सीएचसी का कार्य लगातार प्रभावित है, जिसकी शिकायत कई बार विद्युत विभाग से किया गया मगर उसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, लो वोल्टेज के कारण एक्स-रे मशीन आदि का संचालन बंद है, जिसकी शिकायत पत्र के माध्यम से सीएचसी प्रभारी के द्वारा जिला में भी की गई है, इसके साथ ही 50 केवी के जनरेटर की मांग की गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments