Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत केवा नहर के समीप गुरुवार की रात 10:45 पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा वाहनों की जा रही थी उस दौरान दो पुलिसकर्मियों को एक तेज रफ्तार की कार ने रौंद दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप घायल हो गई जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है, घायलों में उत्पाद विभाग की एएसआई लवली कुमारी जबकि उत्पाद विभाग की सिपाही आरती कुमारी का नाम शामिल है, वहीं जिस वाहन से दुर्घटना हुई है उक्त वाहन चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता चला रहे थे जो नशे में थे, जिन्हें उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की रात 10:45 के करीब केवा नहर के समीप आने जाने वालों की जांच उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा की जा रही थी, मौके पर उत्पाद विभाग भभुआ के ASI राकेश कुमार, ASI लवली कुमारी व सिपाही आरती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे, तभी चैनपुर की तरफ से एक कार आती दिखी जिसे जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया मगर कार के द्वारा एएसआई लवली कुमारी एवं सिपाही आरती कुमारी को जोरदार टक्कर मार दी गई, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई बताया जा रहा है।
लवली कुमारी का आगे से और पीछे दोनों तरफ से सर फट गया, जबकि सिपाही आरती कुमारी के एक पैर की दोनों हड्डियां टूट गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया है, जहां स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, वहीं एएसआई राकेश कुमार के द्वारा तत्काल चालक को गिरफ्तार कर कार को जब्त करते हुए चैनपुर थाना ले जाया गया जहां संबंधित व्यक्ति की पहचान चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के रूप में की गई है।
मामले में जानकारी देते हुए कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा और डीएम सावन कुमार ने बताया गया है लोकसभा चुनाव को लेकर रात 10:45 बजे के करीब केवा नहर के समीप उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जांच की जा रही थी तभी एक कार से दो उत्पाद विभाग के पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं उक्त कार चालक की पहचान चैनपुर बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता के रूप में हुई है, तत्काल संबंधित बीडीओ पर कार्रवाई के निर्देश डीएम एवं एसपी के द्वारा दिए गए, उत्पाद विभाग के द्वारा मामले को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, कार्रवाई करते हुए चैनपुर बीडीओ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।