Homeचैनपुरचैनपुर से 10 दिनों में 4 बच्चे हुए गायब नहीं मिला अब...

चैनपुर से 10 दिनों में 4 बच्चे हुए गायब नहीं मिला अब तक एक का भी सुराग

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से बीते 10 दिनों के अंदर अब तक 4 बच्चे गायब हो चुके हैं मामले को लेकर परिजनों के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है, मगर अब तक एक भी बच्चे का सुराग नहीं मिला है, जिसे लेकर परिजनों में किसी अनहोनी की आशंका को लेकर खौफ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सुंदरम चौबे

ताजा मामला ग्राम कुरई का है, वहां के निवासी श्रीराम चौबे पिता छोटन चौबे ने थाने में आवेदन देते हुए अपने भतीजे सुंदरम चौबे उम्र 15 वर्ष के गायब होने की सूचना दी है, जिनके द्वारा बताया गया है 21 जुलाई 2023 की शाम 5 बजे भभुआ के लिए भतीजा सुंदरम चौबे निकले थे, जिसके बाद देर रात तक जब वह घर नहीं लौटे तो खोजबीन शुरू की गई लगातार खोजबीन के बाद भी जब कोई भी जानकारी नहीं मिली तो थाने में आकर किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए खोजबीन की गुहार लगाई गई है, गायब हुए नाबालिक के चाचा के द्वारा बताया गया है भतीजा सुंदरम चौबे के पास एक एंड्राइड जबकि एक सैमसंग कीपैड का मोबाइल भी है मगर वह नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा है

जिस कारण से संपर्क नहीं हो पा रहा है।आपको बता दें बीते 13 जुलाई 2023 की तिथि को भी सुबह 9 बजे गांधी स्मारक उच्च विद्यालय में तीन बच्चे ग्राम मदुरना के पढ़ने गए थे, जिसके बाद बच्चे वापस नहीं लौटे, गायब बच्चों के परिजनों के द्वारा भी चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए खोजबीन की गुहार लगाई गई थी, गायब बच्चों में मदुरना के निवासी रामप्यारे यादव पिता स्वर्गीय शिवमंगल यादव के पोते सूरज बहादुर उम्र 13 वर्ष पिता महेंद्र यादव उसी गांव के सनी कुमार पिता घनश्याम बिंद एवं छोटू कुमार का नाम शामिल है, परिजन किसी अनहोनी की आशंका से लगातार आशंकित है, तीनों बच्चों का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिला है।

।वहीं मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया ग्राम कुरई से लापता बच्चे को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, वहीं चैनपुर थानाध्यक्ष में खोजबीन जारी है पुलिस सभी प्रयास कर रही है जल्द ही बच्चों को बरामद किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments