Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगरिया के एक व्यक्ति जो कि अपने बच्ची का इलाज कराने के लिए चैनपुर सीएचसी गए थे, वहां उनके बाइक पर चोरों के द्वारा हाथ साफ कर दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी होने से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम जगरिया के निवासी विजय शंकर तिवारी पिता बाला तिवारी अपनी पुत्री के इलाज के लिए पुत्री को लेकर बाइक से चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे थे, जहां सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के बाहर बाइक खड़ी कर बच्ची को इलाज कराने के लिए अंदर लेकर चले गए, जब इलाज करवाने के उपरांत बाहर लौटे तो मौके पर बाइक नहीं थी, काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ जानकारी नहीं मिली।
जिसके बाद सभी लोग अपने घर जगरिया पहुंचे और बाइक को ढूंढने का कार्य किया जा रहा है। विजय शंकर तिवारी के द्वारा बताया गया अपने स्तर से बाइक को ढूंढा जा रहा है नहीं मिलने पर चैनपुर थाने में आवेदन देकर शिकायत की जाएगी।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बाइक चोरी होने से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई होगी।