Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड सीएचसी सेंटर का शनिवार डीपीएम बक्सर मनीष कुमार के द्वारा निरीक्षण किया गया, डीपीएम के साथ कैमूर डीटीएल दिलीप कुमार मिश्रा भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान चैनपुर सीएचसी में साफ सफाई, कूड़ा कचरा के निष्पादन की जांच, संचालित ओपीडी की जांच, प्रसव कक्ष सहित, पैथोलॉजी की जांच की गई, चल रहे जांच के दौरान मौके पर चैनपुर सीएचसी के स्वास्थ्य प्रबंधन अजय सिंह भी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी लेने पर डीपीएम बक्सर मनीष कुमार ने बताया कायाकल्प के प्रोग्रामों से संबंधित जांच चैनपुर सीएचसी में की गई है जांच के क्रम में कुछ कमियां भी पाई गई है, जिसे दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया गया है, जिसमें मुख्यता सीएचसी में संचालित पैथोलॉजी सेंटर जहां अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए कौन-कौन सी जांच की सुविधाएं निशुल्क अस्पताल के द्वारा उपलब्ध करवाया गया है, जिसकी कहीं कोई सूची या बैनर पोस्टर अस्पताल में लगाया हुआ नहीं पाया गया, जिसके लिए निर्देशित किया गया है।
पैथोलॉजी में कौन-कौन से जांच किए जाते हैं जिसकी सूची हिंदी में लिखकर पैथोलॉजी सेंटर के बाहर लगवाना है, ताकि कोई भी मरीज अस्पताल में पहुंचता है तो उन्हें इस बात की जानकारी रहे कि अस्पताल में कौन-कौन से जांच किए जाते हैं, इसके साथ ही प्रसव कक्ष में जांच के दौरान कुछ कमियां पाई गई जिसे सुधारने के लिए निर्देशित किया गया है।
अस्पताल में आने वाले मरीजों को परिवार नियोजन से संबंधित काउंसलिंग की क्या व्यवस्था है उसकी भी जांच की गई है, उसका एक अलग से अब चेंबर होगा, जहां परिवार नियोजन को लेकर संबंधित एएनएम या काउंसलर के द्वारा काउंसलिंग करने का कार्य किया जाएगा, चल रहे बैठक के दौरान सभी एएनएम बिना ड्रेस में मौजूद थी जिन्हें निर्देशित किया गया है वह अस्पताल में जब भी ड्यूटी पर मौजूद रहे, ड्रेस में रहे बिना ड्रेस अस्पताल में ना आए, सहित कई बातें बताई गई, मौके पर चैनपुर सीएचसी के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।