कैमूर (भभुआ): बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनज़र कैमूर जिले के 206-चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कैमूर (भभुआ), पुलिस अधीक्षक कैमूर (भभुआ) एवं निर्वाची पदाधिकारी 206-चैनपुर विधानसभा के बीच गहन समीक्षा और विमर्श के बाद मतदान समय को संशोधित किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
नई व्यवस्था के तहत चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान अब सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक संपन्न कराया जाएगा।
चैनपुर विधानसभा क्षेत्र कैमूर जिले का नक्सल प्रभावित इलाका माना जाता है। इस कारण यहां की चुनावी प्रक्रिया हमेशा से विशेष सुरक्षा प्रबंधों के साथ कराई जाती है।
पहले के चुनावों में सुरक्षा कारणों से इस क्षेत्र में मतदान का समय अन्य विधानसभा क्षेत्रों से पहले समाप्त किया जाता था, ताकि सूर्यास्त के पहले सभी मतदान दल सुरक्षित रूप से लौट सकें।
इस बार की समीक्षा बैठक में सुरक्षा एजेंसियों और प्रशासन ने परिस्थितियों का आकलन करते हुए यह माना कि वर्तमान सुरक्षा व्यवस्था और केंद्रीय बलों की पर्याप्त तैनाती के चलते मतदान अवधि को कुछ बढ़ाया जा सकता है।
इसी के तहत अब मतदान का समय सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक तय किया गया है, जिससे अधिक से अधिक मतदाता मतदान कर सकें।
🔸 प्रशासन की अपील
जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने चैनपुर विधानसभा के मतदाताओं से अपील की है कि वे भयमुक्त होकर लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।
सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी, ताकि मतदान प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके।
🔹 पृष्ठभूमि
चैनपुर विधानसभा कैमूर जिले का सीमावर्ती और आंशिक रूप से नक्सल प्रभावित क्षेत्र है।
सुरक्षा कारणों से पूर्व चुनावों में यहां मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक कराया जाता था।
इस बार मतदान अवधि बढ़ने से ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के मतदाताओं को भी मतदान का पर्याप्त समय मिलेगा।



