Homeचैनपुरचैनपुर में सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के विरोध पर हिंसक झड़प, तीन सगे...

चैनपुर में सीसीटीवी कैमरा तोड़ने के विरोध पर हिंसक झड़प, तीन सगे भाई घायल, FIR दर्ज

चैनपुर में सीसीटीवी विवाद: कैमरा तोड़ने के विरोध पर मारपीट, तीन भाई घायल | Kaimur News

Bihar (कैमूर): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरसी में सीसीटीवी कैमरा उखाड़ने और तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में तीन सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान अनुज कुमार गुप्ता, लखन प्रसाद गुप्ता और मदन प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है, तीनों स्वर्गीय गोपी साह के पुत्र बताए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना के संबंध में पीड़ित अनुज प्रसाद गुप्ता, निवासी ग्राम सिरसी ने बताया कि सुबह करीब 8:45 बजे वह अपने मिल पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव के लक्ष्मण यादव, भरत यादव, सावित्री देवी, प्रीति देवी सहित अन्य लोग खेत में लगे सीसीटीवी कैमरे को उखाड़ने और तोड़ने लगे। जब उनके भाई मदन प्रसाद गुप्ता और लखन प्रसाद गुप्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने दोनों के साथ मारपीट शुरू कर दी।

शोर-शराबा सुनकर जब अनुज प्रसाद गुप्ता मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव करने लगे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। आरोप है कि इस दौरान उनके गले में पहना हुआ सोने का चैन भी छीन लिया गया।

घटना की सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। इसके बाद तीनों घायलों को चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में इलाज के लिए ले जाया गया। इलाज के उपरांत पीड़ितों ने चैनपुर थाना पहुंचकर लिखित आवेदन दिया।
पुलिस कार्रवाई जारी
मामले की पुष्टि करते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पूरे मामले की जांच करते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments