Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड स्तरीय मत्स्य जीवी सहयोग समिति का मतदान शाम साढ़े चार बजे तक शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। उक्त मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ हुआ, मतदान में कुल 264 प्रत्याशी मतदाताओं के द्वारा अपने मतों का प्रयोग किया जाना था, जिसमें 230 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस तरह कुल 91.6% मतदान हुआ। प्रखंड मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, यहां चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात थे और बारी बारी से मतदाताओं को मतदान के लिए भेजा जा रहा था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मतदान के दौरान मौके पर आब्जर्वर के रूप में कार्यपालक अभियंता सासाराम सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल अमित कुमार, जोनल पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता सविता कुमारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में चांद बीडीओ शशि भूषण साहू, एवं प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, पुलिस इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह मौजूद रहे, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न होने के उपरांत, बैलट बॉक्स को वज्रगृह में सील किया गया, शाम 5:05 पर मतों की गिनती प्रारंभ हुई, विजेताओं की घोषणा के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गए।
इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद ने बताया कि चैनपुर मत्स्य जीवी सहयोग समिति में 264 मतदाता हैं जिनमें 13 मतदाताओं की पहले ही मृत्यु हो चुकी है, 251 मतदाताओं को वोट देना था, जिनमें से 230 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है, मतों की गिनती के दौरान अध्यक्ष पद पर कुल 5 प्रत्याशियों में कैलाश चौधरी को 56 मत, नंदू बिंद को 29 मत, मिठाई मल्लाह को 41 मत, शंभू चौधरी को 50 मत, सत्यनारायण चौधरी को 28 मत प्राप्त हुए जबकि 26 मत अवैध थे, इस तरह अध्यक्ष पद पर कैलाश चौधरी 56 मत पाकर विजेता घोषित किए गए, जिन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।
जबकि मंत्री पद पर दो प्रत्याशी खड़े थे, जिसमें लालबाबू मल्लाह को 119 मत जबकि सीताराम चौधरी को 104 मत प्राप्त हुए, जबकि 7 मत अवैध थे, इस तरह लालबाबू मल्लाह मंत्री पद पर विजेता घोषित किए गए, जिन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया है, वही कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी विजेता सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंप दिया गया है।