Homeचैनपुरचैनपुर में भूमि विवाद को लेकर मारपीट 10 लोगों पर थाने में...

चैनपुर में भूमि विवाद को लेकर मारपीट 10 लोगों पर थाने में FIR

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर सोनहटिया मोहल्ला वार्ड संख्या 12 में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें 5 लोगों के घायल होने की सूचना है जिन का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में हुआ है पीड़ित परिवार के द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन देते हुए 10 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

दिए गए आवेदन में चैनपुर सोनहटिया मोहल्ले के निवासी रशिदन बीवी पति स्वर्गीय आलिम कलंदर ने बताया है, मोहल्ले के ही रहने वाले कमरू कुरैशी पिता स्वर्गीय मुल्ला कुरेशी, आजाद कुरैशी, शहजाद कुरैशी, कुतबू कुरैशी, वारिस कुरैशी चारों के पिता कमरू कुरैशी, मसलु कुरैशी पिता स्वर्गीय मुल्ला कुरैशी, निजामु कुरैशी, सोबराती कुरैशी, जाबीर कुरैशी तीनों के पिता मसलु कुरैशी, दिलदार कुरैशी पिता काला कुरैशी का नाम शामिल है, जिनके पर मारपीट का आरोप लगाया गया है।

रशिदन बीवी के द्वारा बताया गया है, भूमि पर कब्जा करने की नियत से गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा तलवार चाकू लेकर सभी घर में घुस गए और उनके लड़के शमशाद कलंदर, पोता इकबाल कलंदर, बेटी सायरा बानो एवं बहू आशियाना खातून के साथ मारपीट करने लगे, जब बीच बचाव के लिए यह पहुंची तो इनके साथ भी मारपीट की गई मारपीट के क्रम में लोगों के द्वारा अश्लील हरकत भी किया जाने लगा रशिदन बीवी के कपड़े फाड़ दिए गए, जिस कारण से बेपर्दा हो गई, कान में पहने सोने के जेवर भी छीन लिया गया।

इसके साथ ही रशिदन बीवी की लड़की और बहू के साथ भी अमर्यादित हरकत की गई, दरअसल रशिदन बीवी के जमीन में कब्रिस्तान स्थित है जिसे लोगों के द्वारा अपना बताते हुए जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे लेकर रशिदन बीवी एवं उनके परिवार के साथ मारपीट की गई है, पूरी घटना 2 फरवरी की शाम की बताई जा रही है, इलाज कराने के बाद 3 फरवरी को कैमूर एसपी के पास आवेदन लेकर गए जहां से चैनपुर थाना भेजा गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments