Homeचैनपुरचैनपुर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 7 उपभोक्ताओं पर पौने चार...

चैनपुर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 7 उपभोक्ताओं पर पौने चार लाख से अधिक का जुर्माना, FIR दर्ज

चैनपुर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 7 उपभोक्ताओं पर पौने चार लाख से अधिक जुर्माना

Bihar, Kaimur: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में विद्युत चोरी के खिलाफ विद्युत विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विद्युत विभाग की टीम ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी अभियान चलाया, जहां सात उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। विभाग द्वारा इन सभी के विरुद्ध जुर्माना लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस संबंध में चैनपुर विद्युत विभाग के अभियंता शंभू कुमार सिंह द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार छापेमारी के दौरान जिन सात उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की गई, उनके नाम एवं जुर्माने की राशि इस प्रकार है—

नथुनी राम, पिता स्व. राम नरेश राम, ग्राम सिरसी — 23,444 रुपए।

कमंडल सिंह यादव, पिता स्व. रामसूरत सिंह यादव, ग्राम निरंजनपुर — 94,548 रुपए।

प्रभांश सिंह उर्फ हीरा सिंह यादव, पिता सुग्रीव यादव, ग्राम निरंजनपुर — 94,548 रुपए।

रामकेवल यादव, पिता रामदेव यादव, ग्राम तेनौरा — 12,792 रुपए।

सुग्रीव सिंह, पिता स्व. रामसूरत सिंह, ग्राम निरंजनपुर — 47,493 रुपए।

चंद्रदेव यादव, पिता रामसखी सिंह, ग्राम मोहम्मदपुर — 22,296 रुपए।

रंजन कुमार, पिता रामदुलार सिंह, ग्राम निरंजनपुर — 84,960 रुपए।

इन सातों उपभोक्ताओं पर कुल मिलाकर 380081 रुपये का जुर्माना किया गया है। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बिजली उपयोग करने के साक्ष्य भी एकत्र किए गए।

मामले को लेकर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत विभाग से प्राप्त आवेदन के आधार पर बिजली चोरी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments