Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के उपरांत नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी एवं उपसरपंच नैय्यर अंसारी के द्वारा शनिवार की दोपहर कार्यभार संभाल लिया गया, इस मौके पर चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, चैनपुर बीडीओ एजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर विधानसभा चुनाव के उपरांत विधायक बने जमा खान अपने गृह प्रखंड में पहली बार प्रखंड कार्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया, इस मौके पर नवनिर्वाचित प्रखंड के प्रमुख एवं उप प्रमुख एवं प्रखंड के सभी पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जिन को संबोधित करते हुए विधायक सह मंत्री जमा खान के द्वारा कहा गया आप लोगों के बीच से चुनकर प्रखंड प्रमुख बनी है, चैनपुर प्रखंड के विकास में आप लोग आपस में तालमेल रखते हुए सहयोग करें सरकार की सभी महत्वकांक्षी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
- प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे ट्रैक्टर के पलटने से 3 की मौत 4 घायल
- पुलिस ने बच्चू यादव हत्याकांड का किया खुलासा, पत्नी समेत एक हत्यारा गिरफ्तार
मंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा जबसे यह चैनपुर विधानसभा का चुनाव जीते तब से यह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं, इनके लगातार प्रयास से मोहनिया से भभुआ चैनपुर चांद के रास्ते उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय राजमार्ग में मिलने वाले राजमार्ग 219 में दो जगह पर बाईपास बनवाने का कार्य इनके द्वारा सुकृत करवाया गया है, जिसमें मुख्यमंत्री का एवं पथ निर्माण मंत्री का विशेष सहयोग है 194 करोड़ की लागत से बाईपास का निर्माण होना है, बाईपास निर्माण होने के उपरांत जाम लगने वाली समस्या से लोगों को छुटकारा मिलेगा।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
पत्रकारों के सवाल पर मंत्री के द्वारा बताया गया इनके द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि चैनपुर में एक डिग्री कॉलेज हो साथ ही जिस तरह से चांद प्रखंड के जिगना में एक खेल का मैदान एक करोड़ 14 लाख की लागत से बन रहा है, उसी तरह से चैनपुर प्रखंड में भी बहुत जल्द एक खेल का मैदान बनवाया जाएगा, ताकि बच्चों एवं नवयुवकों की खेल प्रतिभा कुंठित ना हो, चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए जो भी महत्वपूर्ण होगा, इनके द्वारा जरूर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर चैनपुर प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।