Homeचैनपुरचैनपुर में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला आयोजित, छात्रों के नवाचारी मॉडलों ने...

चैनपुर में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला आयोजित, छात्रों के नवाचारी मॉडलों ने बटोरी सराहना

चैनपुर में प्रखंड स्तरीय पीबीएल मेला आयोजित | छात्रों के नवाचारी मॉडल

कैमूर, चैनपुर: बिहार शिक्षा परियोजना, कैमूर के तत्वावधान में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय पीबीएल (प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग) मेले का आयोजन केवा स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में किया गया। इस मेले में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 6 से 8 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने-अपने नवाचारी व रचनात्मक मॉडल प्रस्तुत किए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीबीएल मेला कैमूर

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। पीबीएल मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता एवं व्यवहारिक ज्ञान को बढ़ावा देना था। मेले में विज्ञान एवं तकनीक से जुड़े कई उपयोगी मॉडलों का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने काफी सराहा।
प्रतियोगिता के उपरांत निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन मॉडलों का चयन किया गया।

प्रथम स्थान मध्य विद्यालय मसोई के छात्र संतोष कुमार एवं अजय कुमार को प्राप्त हुआ। दोनों छात्रों ने “एंटी अलार्म सिस्टम” का मॉडल प्रस्तुत किया, जो विद्युत उपकरण पर आधारित था। छात्रों ने बताया कि यह मॉडल सुरक्षा को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। उनकी इस नवाचारी सोच को निर्णायक मंडल ने विशेष रूप से सराहा।

द्वितीय स्थान उत्क्रमित मध्य विद्यालय केवा की छात्रा आस्था कुमारी एवं रिया कुमारी ने प्राप्त किया। दोनों छात्राओं द्वारा तैयार किया गया “जल शोधन यंत्र” गंदे पानी को शुद्ध करने की प्रक्रिया को सरल तरीके से दर्शाता है। इस मॉडल को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की समस्या के समाधान की दिशा में एक उपयोगी प्रयास बताया गया।
तृतीय स्थान कन्या मध्य विद्यालय चैनपुर की छात्रा सबा खातून को मिला। उन्होंने “इलेक्ट्रिक सर्किट” का मॉडल तैयार किया, जिसके माध्यम से विद्युत प्रवाह एवं उसके उपयोग को सरल शब्दों में समझाया गया। उनका मॉडल भी दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।

इसके अलावा मेले में भाग लेने वाले अन्य छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए मॉडल भी काफी सराहनीय रहे। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी धीरेंद्र प्रसाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी प्रतिभागियों ने दिए गए विषयों पर उत्कृष्ट कार्य किया है। पुरस्कार भले ही तीन को मिले हों, लेकिन अन्य बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी छात्रों को आगामी पीबीएल मेले के लिए अभी से तैयारी करने और और भी बेहतर मॉडल के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान ऋषि कुमार, विनोद पांडेय सहित कई शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेले का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और भविष्य में ऐसे आयोजनों को और व्यापक स्तर पर आयोजित करने के संकल्प के साथ किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments