Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के चैनपुर बाजार के दाईगंज मोहल्ले में लंबे समय से पीसीसी ढलाई से वंचित गली में वर्तमान बीडीसी सदस्य के द्वारा पंचायत समिति के फंड से पीसीसी की ढलाई करवाई गई, इस ढ़लाई के बाद जांच के लिए चैनपुर बीडीओ और प्रखंड प्रमुख पहुंचे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूर्व के बीडीसी के द्वारा दाईगंज मोहल्ले की गली में आधी गली तक ही पीसीसी की ढलाई करवाई गई थी, लंबे समय से आधी पीसीसी ढलाई से वंचित थी, जिस कारण से बारिश के दिनों में काफी ज्यादा मात्रा में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी, स्थानीय लोगों को आने जाने में काफी परेशानी थी ग्रामीणों द्वारा लगातार मांग किया जा रहा था, शेष बचे 70 फीट के करीब पीसीसी ढलाई को 78000 की लागत से वर्तमान बीडीसी सदस्य शबिबा परवीन के द्वारा ढ़लाई करवाते हुए संपन्न किया गया।
जांच को पहुंचे चैनपुर बीडीओ के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया पंचायत समिति के माध्यम से ढलाई करवाया गया है, पीसीसी गुणवत्तापूर्ण है सड़क के किनारे ढलकाऊ नुमा नाली का भी निर्माण किया गया है, ताकि जलजमाव की स्थिति ना हो लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी बड़े नाले में जाकर मिल जाए, मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि गुड्डू अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।