Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव में आपसी विवाद को लेकर गोलीबारी का मामला सामने आया है जिसमें दो लोग घायल हो गए हैं घायलों में एक महिला जबकि एक युवक का नाम शामिल है जिन्हें चैनपुर सीएचसी से इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गांगोडीह का है मंगलवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से 4 महिलाएं घायल हुई है, जिसमें एक महिला रीता देवी पति मंहगु बिंद को अधिक चोटे हैं, जबकि फूला देवी पति लालमुनि बिंद, दौलती देवी पति बगेदन बिंद एवं तेतरी देवी पति सुभाष बिंद को हल्की-फुल्की चोटें आई हैं, घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए रामा बिंद पिता रामकरण बिंद ने बताया मंगलवार की सुबह इनके भाई मंहगु बिंद एवं भाभी रीता देवी एक साथ बैठे हुए थे, तभी गांव के दिलीप सिंह अशोक सिंह एवं कौआ सिंह तीनों के पिता स्वर्गीय रामधनी सिंह एवं अशोक सिंह के पुत्र सोनू पटेल एक व्यक्ति गब्बर सिंह जो कि सभी भभुआ थाना क्षेत्र के ग्राम मोकरी के निवासी हैं उनके साथ एक और व्यक्ति मनोज पांडे जो ग्राम महुला के निवासी हैं, सहित अन्य हाथ में बंदूक लाठी डंडा एवं टांगी लेकर पहुंचे और मारपीट करते हुए इनके मड़ई को तोड़ दिया गया।
विरोध करने पर जान से मारने की नियत से अशोक सिंह और दिलीप सिंह के द्वारा बंदूक से फायर किया गया जो रीता देवी के घुटने के नीचे लगा है, जबकि जबकि एक अन्य व्यक्ति बाढ़ु बिंद के द्वारा टांगी से हमला किया गया जो रीता देवी के बायां हाथ में लगा धार उल्टा पड़ने के कारण हाथ कटने से बचा गया, फिर भी जख्मी हो गया, सभी लोग घायल अवस्था में चैनपुर सीएचसी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताएं गया दो पक्षों में भूमि विवाद चला रहा है, इस मामले में दोनों पक्षों को भूमि से संबंधित कागजात लेकर बुलाया गया था, जिसमें घायल पक्ष की तरफ से कभी भी भूमि से संबंधित कागजात लेकर भूमि विवाद निराकरण शिविर में नहीं पहुंचा गया, मंगलवार की सुबह मारपीट की सूचना मिली थी मौके पर एएसआई नंदकिशोर सिंह को भेजा गया था, जांच पड़ताल में गोलीबारी की बात तो गलत पाई गई, मारपीट होने की सूचना है, दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी चैनपुर थाने में आवेदन नहीं दिया गया है, आवेदन मिलने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
दूसरा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ी तकिया का है, ग्राम बड़ी तकिया में मंगलवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक को गोली मारने का मामला सामने आया है, गोली युवक के पैर में लगी है, घायल युवक की पहचान दानिश खान पिता स्वर्गीय इदरीश खान के रूप में हुई है, जिन्हें चैनपुर सीएचसी में इलाज होने के उपरांत बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायल युवक ने बताया गोली मारने के दौरान एक दर्जन के करीब लोग थे जिसमें उसी गांव के रिजवान सलमान एवं इरफान खान भी शामिल थे।
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया घटना की सूचना मिली थी मौके पर पुलिस गई मगर घायल को इलाज के लिए लोग लेकर चले गए थे मामले से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।