Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी 17 पंचायतों में मुहर्रम पर्व के दशमी तिथि को ताजिया जुलूस निकाला जाएगा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन की ओर से संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील कुल 18 स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है जबकि चैनपुर थानाध्यक्ष एवं अंचलाधिकारी को सुरक्षित रखा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थाना संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ताजिया के जुलूस के आयोजन के लिए सभी कमेटी के खलीफा के द्वारा कमेटी के सदस्यों के विवरण के साथ रूट चार्ट थाने में जमा किया गया है, वेरीफिकेशन के उपरांत जिला अनुमंडल कार्यालय से सभी को लाइसेंस प्राप्त हुए हैं, जिनके द्वारा ताजिया घुमाया जाएगा सभी कमेटी के खलीफा को निर्देशित किया गया है निर्धारित रूट पर ही जुलूस निकाला जाएगा।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया विधि व्यवस्था संधारण के लिए 18 स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती हुई है जिसमें चैनपुर बाजार, जामा मस्जिद के पास, हरसू ब्रह्म धाम मोड़ के पास, ग्राम बिऊर चौक पर, हाटा तीन मुहानी पर, सिरबीट चौक पर, सिकंदरपुर मस्जिद के पास, ग्राम खुर्द एवं ग्राम मुड़ी, ग्राम लोदीपुर, ग्राम तेनौरा, ग्राम करजी, करजांव, इसिया, अरईल एवं चैनपुर बड़ी तकिया और अमांव का नाम शामिल है।
इसके साथ ही चैनपुर पुलिस के द्वारा लगातार क्षेत्र में गस्ती की जाएगी चैनपुर थानाध्यक्ष चैनपुर बीडीओ एवं चैनपुर सीओ तीनो लोग चैनपुर थाना में सुरक्षित रहेंगे, और विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे।