Monday, May 5, 2025
Homeचैनपुरचैनपुर में ज्वेलरी देखने के बहाने ज्वेलरी लेकर फरार हुए दो बदमाश

चैनपुर में ज्वेलरी देखने के बहाने ज्वेलरी लेकर फरार हुए दो बदमाश

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित एक स्वर्णकार के दुकान से जेवरात देखने के बहाने पहुंचे दो लोग सोने के जेवरात देखने के दौरान लगभग 50 ग्राम वजन के जेवरात लेकर भागने में कामयाब हो गए, मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

इस मामले को लेकर जानकारी देते हुए सुरेंद्र सेठ पिता स्वर्गीय राम प्रसाद सेठ ग्राम मसोई के द्वारा बताया गया है चैनपुर बाजार में मां दुर्गा ज्वेलर्स के नाम से सोना चांदी गहने की दुकान है, 1 मई 2025 की शाम 3:45 के करीब यह अपने दुकान पर बैठे थे, उस दौरान दो लोग मोटरसाइकिल से पहुंचे और बोले की सोने का झाला दिखाइए जिसपर कुछ डिजाइन सोने के झाला का दुकानदार के द्वारा दोनों लोगों को दिखाया गया इसके बाद फिर उन लोगों के द्वारा बताया गया कि यह डिजाइन अच्छा नहीं और दिखाइए।

जब दुकानदार अंदर कमरे से और डिजाइन लेकर वापस आया तो दोनों लोग जेवर लेकर मोटरसाइकिल से खरिगावां की तरफ भाग रहे थे, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, इसके बाद पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल किया जाने लगा, घर में शादी रहने के कारण दुकानदार बनारस खरीदारी करने चले गए, वापस लौट के बाद शनिवार को थाने में आवेदन दिया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया जेवर देखने के बहाने दो लोगों के द्वारा जेवर लेकर भाग जाने के मामले को लेकर दुकानदार के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments