Homeचैनपुरचैनपुर में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, 2500 से अधिक युवाओं...

चैनपुर में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, 2500 से अधिक युवाओं का रजिस्ट्रेशन

चैनपुर में जीविका का रोजगार सह मार्गदर्शन मेला, 4 हजार से अधिक युवाओं की भागीदारी

Bihar, चैनपुर: जीविका के तत्वावधान में मंगलवार को चैनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का भव्य आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन जीविका जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा, रोजगार प्रबंधक रंजीत कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

JEEViKA Employment Mela

मेले के शुभारंभ के साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। आयोजन में 4 हजार से अधिक लोग पहुंचे, जिनमें महिलाओं और युवतियों की संख्या अधिक रही। वहीं करीब 2500 से अधिक अभ्यर्थियों ने विभिन्न कंपनियों में रजिस्ट्रेशन कराया।

मेले में एलएंडटी (L&T), टाटा मोटर्स, फ्लिपकार्ट, DRCC, एल.एन.जे स्किल्स सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने अपने-अपने काउंटर लगाए। इन कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन अच्छे पैकेज पर रोजगार के लिए किया गया, जबकि कई अभ्यर्थियों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन भी दिया गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी शुभम प्रकाश ने कहा कि रोजगार सह मार्गदर्शन मेले का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को उनके क्षेत्र में ही रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें रोजगार की तलाश में बाहर न जाना पड़े। उन्होंने बताया कि मेले में डेढ़ दर्जन से अधिक काउंटर लगाए गए हैं, जहां युवाओं को उनकी योग्यता और रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।

जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक कुणाल कुमार शर्मा ने बताया कि चैनपुर प्रखंड सहित आसपास के क्षेत्रों से युवाओं की भागीदारी यह दर्शाती है कि रोजगार को लेकर जागरूकता लगातार बढ़ रही है। ऐसे आयोजन ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

रोजगार प्रबंधक रंजीत कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक सनोज कुमार ने युवाओं से अपील की कि वे इस तरह के मेलों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों को अपनाकर आत्मनिर्भर बनें।

कुल मिलाकर, चैनपुर प्रखंड में आयोजित यह रोजगार सह मार्गदर्शन मेला युवाओं के लिए एक सफल और उपयोगी पहल के रूप में सामने आया है, जिसकी स्थानीय लोगों ने भी सराहना की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments