Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के 4 पंचायतों में गुरुवार को चार पदाधिकारियों के द्वारा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जांच की गई जिसके बाद जांच की रिपोर्ट ऑनलाइन सबमिट करते हुए ऑफलाइन रिपोर्ट को जिला में भेजा गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अमांव में संचालित योजनाओं की जांच वरीय उप समाहर्ता अंजेलिका कृति के द्वारा किया गया, जबकि चैनपुर पंचायत में एडीएम डॉक्टर संजय कुमार के द्वारा संचालित योजनाओं की जांच की गई है जिसमें आंगनवाड़ी मुख्य रूप से जांच किया गया, वहीं नंदगांव पंचायत में चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा संचालित योजनाओं की जांच की गई है जबकि ग्राम पंचायत मदुरना में चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा जांच किया गया है।
जांच से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया नंदगांव पंचायत में नल जल योजना पीडीएस दुकान आंगनवाड़ी केंद्र पीएम आवास योजना आदि की जांच की गई, नल जल योजना के तहत कितने घरों में पानी पहुंच रहा है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए जिला को भेजा गया है वहीं चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद ने बताया ग्राम पंचायत मदुरना में संचालित योजनाओं की जांच की गई है, जांच के दौरान मुख्य पेयजल योजना से संबंधित जांच पड़ताल किया गया, जिसकी रिपोर्ट जिला में भेजी गई है।