कैमूर, बिहार: चैनपुर विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर किसान इंटर कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार दोपहर एनडीए कार्यकर्ताओं का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद एवं एनडीए के शीर्ष नेता शामिल हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सम्मेलन में पहुंचे दिग्गज नेता
सम्मेलन में प्रमुख रूप से शामिल नेताओं में शामिल थे— अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान, मंत्री रत्नेश सदा, मंत्री जिवेश मिश्रा, सांसद लवली आनंद, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, जदयू राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व IAS मनीष वर्मा, हम के प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक डॉ. अनिल कुमार, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, रालोमा नेता स्मृति कुमुद, लोजपा उपाध्यक्ष श्यामदेव पासवान, विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद कुमार झा
इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, भाजपा कार्यकर्ता अनुपम पांडे, संजय पांडे समेत बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2005 से पहले और अब का फर्क – विनोद नारायण झा
बेनीपट्टी विधायक सह पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा ने कहा कि 2005 से पहले राजद और कांग्रेस बूथ कैप्चर कर चुनाव जीता करती थी। उस दौर में सड़कें गड्ढों से भरी रहती थीं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज राहुल गांधी अपनी बहन को बाइक पर बैठाकर सड़क पर दौड़ते हैं, यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास का प्रमाण है।
सुशासन की सरकार – लवली आनंद
सांसद लवली आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर काम हो रहा है।
उन्होंने लालू यादव के शासनकाल को माफियाओं का राज बताते हुए कहा कि उस दौर में सुबह घर से निकलने पर यह गारंटी नहीं थी कि शाम को वापस लौटेंगे भी या नहीं।
उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की देन है कि आनंद मोहन जेल से बाहर आ सके।
लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 में भी नीतीश कुमार को मजबूत करने के लिए चैनपुर से एनडीए प्रत्याशी को जिताएं।
नेताओं ने की 2025 में एनडीए सरकार बनाने की अपील
सम्मेलन में रत्नेश सदा, जिवेश मिश्रा, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, मनीष वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, कहकशां परवीन, स्मृति कुमुद, श्यामदेव पासवान समेत तमाम नेताओं ने मंच से लोगों को संबोधित करते हुए 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बनाने की अपील की।
जमा खान ने गिनाई विकास की उपलब्धियां
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह चैनपुर विधायक मोहम्मद जमा खान ने कहा कि सिर्फ तीन वर्षों में चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में चौमुखी विकास किया गया है।
उन्होंने गिनाया कि – चारों प्रखंडों में 65 करोड़ की लागत से आवासीय विद्यालय बनाए गए। चारों प्रखंडों में सड़क निर्माण हुआ। अधौरा के पहाड़ी क्षेत्र में मोबाइल टावर लगाए गए।
उन्होंने कहा कि दो साल कोरोना काल के कारण विकास कार्य प्रभावित हुए, लेकिन आगे भी क्षेत्र की जनता की सेवा निरंतर जारी रहेगी।