Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर भभुआ मार्ग में शांति नेत्रालय के समीप शनिवार कैमूर डीटीओ की टीम के द्वारा वाहनों की जांच पड़ताल की गई जिसमें लगभग आधा दर्जन के करीब वाहन स्वामियों को ऑनलाइन जुर्माना किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चैनपुर भभुआ मार्ग में चलाए जा रहे हैं जांच अभियान से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक कैमूर डीटीओ चंदन चौहान एवं अन्य पदाधिकारी व पुलिस टीम के द्वारा आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी, जांच के क्रम में कई ऐसे वाहन जो खाली जा रहे थे, उनके ऊपर ऑनलाइन जुर्माना किया गया है।
वही मौके पर मौजूद वाहन स्वामियों में ऋषु पटेल पिता पारस सिंह ग्राम दतियांव के द्वारा बताया गया इनके वाहन पर कुछ भी लदा हुआ नहीं था, खाली ट्रैक्टर वाहन लेकर जा रहे थे, डीटीओ द्वारा ऑनलाइन जुर्माना कर दिया गया, कितने का जुर्माना किया गया है और क्यों किया गया है, इसकी भी जानकारी नहीं दी गई, कुछ भी पूछने पर लोगों के द्वारा बताने से परहेज किया गया।
वही मौके पर मौजूद ज्योति पटेल पिता दाऊ सिंह पटेल की बेतरी के निवासी हैं उनके द्वारा बताया गया जब डीटीओ के माध्यम से सड़क पर जांच पड़ताल किया जा रहा है और वाहनों का जुर्माना किया जा रहा है तो जुर्माना किस कारण से किया गया है, इसकी जानकारी तो कम से कम वाहन स्वामियों को दिया जाना चाहिए, मगर वह भी जानकारी देने से लोग परहेज कर रहे हैं।
वही मौके पर मौजूद डीटीओ चंदन चौहान से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो बिना कुछ बताया ही जांच टीम मौके पर से निकल गई, दोबारा जब फोन के माध्यम से उनसे जांच से संबंधित जानकारी ली गई तो उनके द्वारा बताया गया वाहन जांच के दौरान वैसे वाहनों पर ऑनलाइन जुर्माना किया गया है, जिनके परमिट इंश्योरेंस आदि फेल थे, ऑनलाइन जांच के दौरान यह जानकारी मिली थी उस आधार पर जुर्माना हुआ है।