Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में बाजार करके लौट रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार की एक टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण से वृद्ध को गंभीर चोट आई है वृद्ध का दाहिना तरफ हाथ और पैर टूटने के साथ ही कमर एवं गर्दन में गंभीर चोट बताई जा रही है, जिन का इलाज चल रहा है, घायल वृद्ध की पहचान ग्राम मलिक सराय के निवासी स्वर्गीय सुदामा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र बलिराम सिंह कुशवाहा के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल बलिराम सिंह के द्वारा बताया गया यह चैनपुर बाजार में कुछ सामान खरीदने के लिए गए थे प्यास लगने पर एक दुकान में पानी पीकर जैसे ही सड़क पर आए, सामने से आ रही तेज रफ्तार की टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दी और इनके ऊपर चढ़ाते हुए मौके पर से भाग निकला, यह वही जमीन पर गिर गए।
स्थानीय लोगों के सहयोग से इन्हें डॉक्टर राज नारायण के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां जांच के दौरान चिकित्सकों के द्वारा हाथ और पैर टूटने की बात बताई गई है प्लास्टर किया गया है गर्दन और कमर में भी काफी चोटें हैं, वही स्थानीय लोगों के सहयोग से भाग रहे टेंपो चालक को भी लोगों के द्वारा पकड़ लिया गया है, हालांकि मामला चैनपुर थाना तक नहीं पहुंचा है बीच में ही सुलटा लिया गया है।