Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना और प्रखंड कार्यालय के बीच स्थित बस स्टैंड जहां भभुआ से आने-जाने वाले वाहन खड़े होते हैं, कई छोटे वाहन भी उसी स्थल से भभुआ सवारियों को बिठाकर ले जाती है, उक्त स्थल पर काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
काफी भीड़ जुटने के बावजूद उक्त स्थल पर एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है, जिस कारण से आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है, खास करके महिलाओं को अधिक समस्या है, स्थानीय लोगों के द्वारा कई बार सार्वजनिक शौचालय बनवाने के लिए मांग भी की गई मगर शौचालय का निर्माण नहीं हो सका।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर भाग-1 के जिला पार्षद अखिलेश चौरसिया के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया लगभग 4 वर्ष पूर्व चैनपुर बस स्टैंड के समीप एक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था, जहां मात्र 3 फीट गड्ढा करके ऊपर से पटिया डाल दिया गया और शौचालय का निर्माण करवाया गया।
उस स्थल पर जाने के लिए कहीं से कोई रास्ता भी नहीं है, वह शौचालय किस मद से बना था, इस बात की किसी को जानकारी नहीं, ना ही योजना से संबंधित कोई वहां बोर्ड लगाया गया था, जिला पार्षद के माध्यम से कई बार यह जानकारी लेने का भी प्रयास किया गया कि आखिर शौचालय का निर्माण किस मद से हुआ है मगर कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली धीरे-धीरे वह शौचालय धवस्त भी हो गया जिसके निर्माण से स्थानीय लोगों को कोई लाभ भी नहीं हासिल हुआ।
वर्तमान समय में बस स्टैंड में आने जाने वाले यात्री, साथ ही चैनपुर बाजार में बाजार करने आने वाले लोगों को शौचालय ना रहने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, खासकर महिलाओं को, पुरुष वर्ग के लोग जहां खाली स्थान दिखा जाता है वहां शौच कर देते है, जिस कारण से काफी गंदगी भी फैली हुई रहती है, जबकि चैनपुर का पूरा प्रखंड ओडीएफ हो चुका है।