Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड में निर्वाचन कार्यों को सुचारू बनाने के लिए 26 नए स्थाई मतदान केंद्र बनाए गए हैं। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार कक्ष में इन नए बूथों के लिए नियुक्त 26 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सह निर्वाची पदाधिकारी शुभम प्रकाश भी मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बीडीओ शुभम प्रकाश ने जानकारी दी कि बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है, वहां नए बूथ बनाने के आदेश दिए गए हैं। पहले ऐसे मामलों में अतिरिक्त (एडिशनल) बूथ बनाए जाते थे, लेकिन अब इन्हें स्थायी बूथ का दर्जा दिया जा रहा है। इसी क्रम में चैनपुर प्रखंड के पहले 146 मतदान केंद्र थे, जिन्हें बढ़ाकर 172 कर दिया गया है।
इन नए 26 बूथों के लिए 26 बीएलओ की नियुक्ति की गई है। बीएलओ को अपने-अपने बूथों पर विशेष सारणी पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य शुरू करना होगा। गुरुवार को आयोजित प्रशिक्षण में उन्हें इस प्रक्रिया से संबंधित सभी आवश्यक दिशा-निर्देश और तकनीकी जानकारी दी गई।
अधिकारियों ने बताया कि सभी नए बूथों पर शुक्रवार, 1 अगस्त से एसआईआर का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। इस कार्य के तहत बीएलओ मतदाताओं की सूची का अद्यतन करेंगे, नए मतदाताओं का पंजीकरण करेंगे तथा मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाएंगे। इस प्रक्रिया से मतदाता सूची को अधिक सटीक और अद्यतन बनाने में मदद मिलेगी, जिससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता और सुचारू मतदान सुनिश्चित हो सकेगा।