Homeचैनपुरचैनपुर प्रखंड में सरपंच पद पर भी कई पुराने चेहरों को मतदाताओं...

चैनपुर प्रखंड में सरपंच पद पर भी कई पुराने चेहरों को मतदाताओं ने दिया बदल, नए चेहरे को दिया है मौका Bihar Panchayat chunav 2021

Bihar Panchayat chunav 2021: In Chainpur block, voters have changed many old faces even on the post of sarpanch, new faces have been given a chance

विजेताओं के इंतजार में खड़े समर्थक
विजेताओं के इंतजार में खड़े समर्थक

Bihar: पंचायत आम निर्वाचन 2021 के तहत चैनपुर प्रखंड में तीसरे चरण के तहत 8 अक्टूबर को संपन्न हुए चुनाव के बाद 10 अक्टूबर मोहनिया बाजार समिति में हुई मतगणना के दौरान कई प्रत्याशियों के होश उड़ गए, दरअसल चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों के मतदाताओं के द्वारा पुराने चेहरों को बदलकर नए चेहरों को मौका देने का कार्य किया गया है। ऐसे ऐसे चेहरों को हार का सामना करना पड़ा जो अपनी जीत 100% पक्की मान रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आइए जानें चैनपुर प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में सरपंच पद पर विजई हुए प्रत्याशी एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रत्याशियों के नाम व उन्हें मतदाताओं द्वारा दिए गए मतों की संख्या।
चैनपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत सिरबीट से सरपंच पद पर बजरंगी पासवान विजय घोषित हुए हैं, इन्हें 1550 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर रामधारी राम रहे, इन्हें 1147 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत करजांव से ऋषि मुनि 2487 मत पाकर सरपंच पद पर काबिज हुए, जबकि द्वितीय स्थान पर भोला चौरसिया रहे इन्हें 1408 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत इसिया से सरपंच पद के लिए शनिचरी देवी विजय घोषित हुई हैं, इन्हें 2021 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर सुनीता देवी रही इन्हें 1380 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत अमांव में सरपंच पद पर सुशीला देवी 1087 मत पाकर विजय घोषित हुई हैं, जबकि मात्र 7 वोट कम रहने के कारण रीता देवी 1024 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
ग्राम पंचायत सिकंदरपुर से सरपंच पद पर मुस्कान बीवी विजय घोषित हुई है, इन्हें 1212 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर देवी देवी रही इन्हें 935 मत प्राप्त हुए।

ग्राम पंचायत विउर मानपुर से मुकेश कुमार 1018 मत पाकर सरपंच पद पर विजेता घोषित किए गए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर अब्दुल खालिक खान रहे इन्हें 739 मत प्राप्त हुए।
ग्राम पंचायत जगरिया से सरपंच पद पर नवंबर सिंह विजई घोषित हुए हैं, इन्हें 1509 वोट प्राप्त हुए जबकि द्वितीय स्थान पर जितेश प्रसाद रहे इन्हें 1019 मत प्राप्त हुए हैं।
वहीं चैनपुर पंचायत से सरपंच पद पर जोरूर निशा विजई घोषित हुई है, इन्हें 2079 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर नसीमा बानो रही इन्हें 1133 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत मदुरना से सरपंच पद के लिए गुद्दर पासवान विजई घोषित हुए हैं, इन्हें 1779 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर कमलेश सिंह यादव रहे इन्हें 942 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत नंदगांव से रामानंद राम सरपंच पद के लिए विजेता घोषित हुए हैं इन्हें 1647 मत प्राप्त हुए थे, जबकि द्वितीय स्थान पर रामाशीष राम रहे इन्हें 1312 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत उदयरामपुर से सरपंच पद के लिए ममता देवी विजय घोषित हुई हैं इन्हें 1534 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि द्वितीय स्थान पर फरीदा खातून रही, इन्हें 1326 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत मंझुई से सरपंच पद के लिए ललिता देवी विजय घोषित हुई हैं इन्हें 1742 मत मिले थे, जबकि द्वितीय स्थान पर राधिका देवी रही इन्हें 1521 मत प्राप्त हुए हैं।
मेंढ पंचायत से सरपंच पद के लिए उपेंद्र कुमार यादव विजई घोषित हुए हैं, इन्हें 1354 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर लालबाबू सिंह रहे इन्हें 1230 मत प्राप्त हुए हैं

ग्राम पंचायत बड़ौदा से सरपंच पद के लिए बाबूलाल बिंद विजई घोषित हुए हैं, इन्हें 1595 मत प्राप्त हुआ है जबकि द्वितीय स्थान पर रामवृक्ष साह रहे इन्हें 1374 मत प्राप्त हुए हैं।
ग्राम पंचायत रामगढ़ से सरपंच पद के लिए पप्पू राय उर्फ पप्पू राजभर विजय घोषित हुए हैं इन्हें 992 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर नीरज कुमार रहे इन्हें 667 मत प्राप्त हुए हैं।
वही ग्राम पंचायत डूमरकोन से सरपंच पद के लिए रामविलास सिंह विजय घोषित हुए हैं, इन्हें 729 मत प्राप्त हुआ है, जबकि द्वितीय स्थान पर राजेंद्र सिंह रहे इन्हें 392 मत प्राप्त हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments