Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड अंचल कार्यालय में सोमवार की दोपहर नव पदस्थापित अंचल अधिकारी (सीओ) अनिल प्रसाद सिंह ने पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रभारी सीओ बब्बन पाल ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नव पदस्थापित सीओ अनिल प्रसाद सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि आमजन से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी और निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन होगा। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना उनकी पहली जिम्मेदारी होगी।
सीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्र के आम लोगों को राजस्व और अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई उनकी कार्यशैली का हिस्सा होगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व अनिल प्रसाद सिंह भागलपुर में पदस्थापित थे। वहीं, चैनपुर अंचल कार्यालय में बीते छह माह से अधिक समय से सीओ का पद रिक्त चल रहा था, जिसका प्रभार राजस्व पदाधिकारी बब्बन पाल संभाल रहे थे। नए सीओ के पदभार ग्रहण करने से स्थानीय लोगों में उम्मीद जगी है कि अब अंचल कार्यालय से जुड़े कार्यों में तेजी आएगी।
पदभार ग्रहण समारोह के दौरान अंचल कार्यालय के कई कर्मचारी मौजूद रहे और उन्होंने नए सीओ का स्वागत किया।



