Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर थाना के समीप यूपी से शराब की खेप लेकर आ रही एक सूमो वाहन ट्रक में टकरा गई, दुर्घटनाग्रस्त सूमो वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है, सूमो से पुलिस ने 460 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है, वहीं वाहन चालक सरवन खलीफा पिता सन्नी खलीफा ग्राम गोसपुर इजरा, थाना हाजीपुर, जिला वैशाली को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक तस्कर मौके पर से भागने में कामयाब हो गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, उत्तर प्रदेश से शराब लाने की सूचना मिली थी रात 3 बजे चैनपुर थाना गेट के समीप घेराबंदी की गई तभी देखा गया एक तेज रफ्तार में सफेद रंग की सूमो वाहन चली आ रही है, जिसे रूकवाने का प्रयास किया गया, मगर वाहन चालक ने वाहन नहीं रोका तभी आगे जाकर एक ट्रक से टकरा गई, दुर्घटना के बाद एक शराब तस्कर मौके पर से भाग निकला जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।
वाहन जांच के दौरान ऑफिसर चॉइस अंग्रेजी शराब 259 लीटर प्रत्येक 180 ml, 8 पीएम टेट्रा पैक प्रत्येक 180 ml कूल 147 लीटर, ब्लेंडर चॉइस 750 ml कुल 12 लीटर 16 पीस, रॉयल स्टैग 750 ml 12 लीटर 16 पीस, मैजिक मोमेंट 750 ml 7.5 लीटर कुल 10 पीस एवं एक बोरे में से 8 पीएम के कुल 22.5 लीटर प्रत्येक 180 ml के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं।
उक्त शराब की खेप उत्तर प्रदेश से लाई जा रही थी, जो हाजीपुर ले जाया जा रहा था गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है, वाहन जांच के क्रम में वहां से चार अलग-अलग नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं पूछताछ के दौरान तस्कर के द्वारा बताया गया नंबर प्लेट बदलकर पहचान छुपाने के लिए इसका उपयोग किया जाता है, वहीं मौके पर से चालक की मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर ली है, गिरफ्तार शराब तस्कर से अन्य पूछताछ की जा रही है उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।