Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब कारोबारी व शराब उपयोगकर्ताओं के ऊपर विशेष छापेमारी अभियान चैनपुर पुलिस द्वारा चलाई जा रही है इस क्रम में अलग-अलग क्षेत्रों से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए कुल 8 लोगों को शराब के नशे में एवं शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो कारोबारियों के पास से देसी व अंग्रेजी शराब बरामद हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रथम छापेमारी ग्राम छोटी तकिया में किया गया जहां से कांग्रेस डोम पिता ज्ञानचंद डोम जिनके पास से कुल 7 पीस 8 पीएम के टेट्रा पैक बरामद किए गए हैं, वहीं हाटा गवई मोहल्ले से धर्मेंद्र चौहान पिता सियाराम चौहान को 51 पीस ब्लू लाइम देसी शराब के टेट्रा पैक के साथ गिरफ्तार किया गया है।
वहीं थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए 6 लोगों को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में सिंटू बिंद पिता सुकुल बिंद, विजय कुमार एवं सुंदर बिंद दोनों के पिता मुराहु बिंद सभी ग्राम जरमापुर के निवासी कृष्णा कुमार पटेल पिता स्वर्गीय कमला सिंह ग्राम शेरपुर, झकरी बिंद पिता सरवन बिंद ग्राम शेरपुर एवं विमलेश पासवान पिता नरेश पासवान ग्राम जगरिया के निवासी का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सुहावल सड़क के पास से कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं, मेडिकल जांच के दौरान सभी लोग अत्यधिक शराब के नशे में पाए गए।
इसके साथ ही ग्राम जगरिया में विमलेश पासवान के द्वारा नशे में हंगामा किया जा रहा था, जहां से स्थानीय लोगों की सूचना पर छापेमारी करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया गया, सभी लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।