Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में 3 वारंटी हैं जबकि शराब के नशे में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया शराब तस्करी और शराब उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध लगातार क्षेत्र में कार्रवाई चल रही है, इसी क्रम में भुवालपुर पेट्रोल पंप के समीप से हाटा के निवासी राधेश्याम चौहान पिता नारायण चौहान, सोनहटिया मोहल्ले के निवासी छोटू राम पिता गौरी राम, मनोज कुमार शर्मा पिता रामचंद्र शर्मा चैनपुर, बसंत बिंद पिता सुदामा बिंद प्रहलादपुर को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं चैनपुर थाना गेट के सामने से हरेंद्र कुमार पिता मनु राम ग्राम बरहुली थाना मोहनिया, सूरज गुप्ता पिता शिवमुनी साह, विकास कुमार पिता रामा हजाम, तबरेज आलम पिता कलीमुद्दीन अंसारी तीनों दतियांव भभुआ के निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
वहीं दो अलग-अलग गांव से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों में गुलाब गौड़ पिता स्वर्गीय जगदेव गौड़ एवं देशी गौड़ पिता प्रेम गौड़ दोनों ग्राम महुला के निवासी हैं मारपीट के मामले में दोनों के ऊपर आरोप है।
न्यायालय द्वारा दोनों के ऊपर वारंट जारी था, रविवार की सुबह सूचना मिली दोनों लोग घर पर मौजूद है, छापेमारी करते हुए उन्हें उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है, वही ग्राम तेनौरा के निवासी रविंद्र राम पिता लक्ष्मी राम के ऊपर भी न्यायालय द्वारा वारंट जारी था उन्हें भी उनके घर से ही गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार सभी 11 लोगों को मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।