Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों नशे का कारोबार चरम सीमा पर है, मगर पुलिस की सतर्कता के कारण कारोबारी पकड़े भी जा रहे हैं, बीते 1 सप्ताह के अंदर दूसरी बार गांजा की बड़ी खेप पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है, हालांकि शराब तस्करी में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी एवं बड़े पैमाने पर शराब बरामदगी लगातार हो रही है।
ताजा मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामगढ़ की है, जहां पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए 76 किलो गांजा बरामद किया है, गिरफ्तार लोगों में नरेश राजभर के पुत्र घुरपत राजभर एवं सताम राजभर के पुत्र कम्पोटर राजभर के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि रामगढ़ में एक व्यक्ति के द्वारा भारी पैमाने पर गांजा ले जाया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए एक बाइक सवार युवक को रुकवाया गया, पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम नरेश राजभर पिता घुरपत राजभर बताया बाइक पर एक बोरा लदा हुआ था, पुलिस के द्वारा जब युवक को पकड़कर बोरे की तलाशी ली गई तो उसमें से 14 पैकेट गांजा बरामद हुआ जो 2 किलो एवं 2 किलो से अधिक के शक्ल में थे।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया पूछताछ की जाने लगी, शुरुआती दौर में तो युवक के द्वारा टालमटोल किया जाने लगा, जब सख्ती से पूछताछ की गई और जानकारी लिया गया कि आखिर उसके द्वारा गांजा कहां से लाया गया है, तो उसने बताया रामगढ़ के भगंदा के ही निवासी सताम राजभर के पुत्र कम्पोटर राजभर के द्वारा थोक में गांजे की बिक्री की जाती है, सूचना पर तत्काल पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई और मौके पर से कम्पोटर राजभर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान घर में से 18 पैकेट गांजा बरामद करते हुए एक बोरी में रखें खुले हुए गांजे भी बरामद किया गया, सभी गांजो के वजन करने के उपरांत कुल 76 किलो 350 ग्राम गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख से ऊपर आंकी जा रही है।
ज्ञात हो कि बीते 5 नवंबर की तिथि को ही पुलिस के द्वारा ग्राम शिवपुर में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 20 बंडल गांजा जो कुल 51 किलो था बरामद किया गया था और मौके पर से गांजा कारोबार में संलिप्त गुलाब बिंद पिता दिगर बिंद को गिरफ्तार किया था, जिसके महज 1 सप्ताह के अंदर ही यह दूसरी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाकर पकड़ने का कार्य किया जा रहा है, अभियान के क्रम में ही एक सप्ताह में तीन स्थलों पर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है यह अभियान अभी जारी रहेगा।