Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड के समीप रविवार की शाम 6:00 बजे के करीब सड़क पार कर रहे एक वृद्ध को तेज रफ्तार की स्कूटी सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायल वृद्ध की पहचान चैनपुर बाजार के निवासी 55 वर्षीय गब्बड नुनिया उर्फ अलियार नुनिया के रूप में हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दुर्घटना से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक अलियार नुनिया किसी कार्यवश बस स्टैंड के समीप बाजार में आए थे और सड़क पार कर रहे थे, तभी थाना की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार की स्कूटी सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे अलियार नुनिया गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर ही गिर गए।
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें तत्काल चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर किया गया, वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए ले जाया जा गया है, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वृद्ध के सर में और पैर में गंभीर चोट है।