Homeचैनपुरचैनपुर थाना कर्मी के साथ मारपीट दो गिरफ्तार

चैनपुर थाना कर्मी के साथ मारपीट दो गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में स्थित चांद अंचल कैंप चैनपुर में पदस्थापित मुंशी के पद पर कार्यरत एक कर्मी के साथ भभुआ जाने के दौरान शांति नेत्रालय के समीप ऑटो में बैठने को लेकर कुछ लोगों के द्वारा झंझट करते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है, जिसमें थाना कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है, इलाज के उपरांत थाना कर्मी के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsइस मामले को लेकर जानकारी देते हुए अजीत कुमार के द्वारा बताया गया है, वर्तमान में वह पुलिस निरीक्षक कार्यालय चांद अंचल कैंप चैनपुर में पदस्थापित है मंगलवार की शाम 7:30 बजे प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर विधि व्यवस्था ड्यूटी जाने को चैनपुर पुलिस केंद्र से सीएनजी ऑटो से भभुआ जा रहे थे। रास्ते में शांति नेत्रालय के समीप वीरू बिंद पिता संत प्रसाद बिंद ग्राम जगरिया एवं गोविंद कुमार पिता खखनू बिंद के द्वारा ऑटो में बैठने को लेकर विवाद किया जाने लगा। इसके बाद रास्ते में टेंपो को रोकवाकर अपने गांव के अन्य चार-पांच लोगों को बुलाकर मारपीट की जाने लगी मारपीट के क्रम में फाइटर से मुंह पर मार देने के कारण नीचे के चार दांत टूट गए, इसके बाद जब अजीत कुमार चैनपुर थाने में फोन के माध्यम से सूचना देने लगे तो लोगों के द्वारा मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक दिया गया।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”64″ order=”desc”]

जिसमें मोबाइल टूट गया तब तक पुलिस पहुंच गई और मौके पर से वीरू बिंद एवं गोविंद बिंद को थाने ले गई, जबकि इन्हें इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया जहां से बेहतर इलाज के लिए भभुआ रेफर कर दिया गया, इलाज के उपरांत थाने में पहुंचकर आवेदन दिया गया है। वही मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया थाना के कर्मी के साथ मारपीट के मामले में उनके द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मारपीट में शामिल वीरू बिंद एवं गोविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें वीरू बिंद के मुंह से शराब की महक आ रही थी, जांच में शराब पीने की पुष्टि भी हुई, दोनों लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”249″ order=”desc”]

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments