Nomination papers of 17 candidates were rejected in 9 panchayats of Chainpur
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
स्वीकृत हुए आवेदनों की बात की जाए तो पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 153 लोगों के द्वारा अपना आवेदन दिया गया था जो सभी स्वीकृत हो गए हैं, वही ग्राम पंचायत मुखिया के लिए कुल 167 आवेदन प्राप्त हुए थे जो सभी स्वीकृत हो गए हैं, ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए टोटल 1157 लोगों के द्वारा अपना आवेदन नामांकन के लिए जमा करवाया गया था जिसमें 8 लोगों के आवेदन अस्वीकृत करते हुए एक 1149 लोगों का आवेदन स्वीकृत किया गया है।
वहीं ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 96 लोगों के द्वारा अपना आवेदन दिया गया था जिसमें सभी के आवेदन स्वीकृत हो गए हैं, वहीं ग्राम कचहरी पंच पद के लिए कुल 464 लोगों के द्वारा अपना आवेदन जमा करवाया गया था जिसमें 455 लोगों का आवेदन स्वीकृत हुआ है 9 लोगों का आवेदन अस्वीकृत कर दिया गया है।
इन कारणों से अस्वीकृत हुए हैं वार्ड सदस्य पद के नामांकन पत्र
सिरबिट वार्ड संख्या 5 संतोषी देवी का उम्र कम होने के कारण अस्वीकृत किया गया
रामगढ़ वार्ड संख्या 8 के दो प्रत्याशी पूर्णमासी कुमार एवं शंकर मुसहर सीट अनुसूचित जनजाति का जबकि आवेदक जनजाति के हैं।
मंझुई वार्ड 2 रजनी देवी जाति प्रमाण पत्र यूपी का लगा है, जो आरक्षण के लिए मान्य नहीं है।
नंदगांव वार्ड संख्या 5 इंदु देवी जाति प्रमाण पत्र ससुराल का लगा है जबकि मायके का लगाना था।
नंदगांव वार्ड संख्या 9 सूंशी देवी का प्रस्तावक वार्ड क्षेत्र का नहीं है इस वजह से आवेदन हुआ अस्वीकृत।
अमांव वार्ड संख्या 7 रीता देवी आवेदिका BC कैटेगरी की है जबकि सीट EBC की है।
सिकंदरपुर वार्ड संख्या 2 फेंकनी देवी जाति प्रमाण पत्र ससुराल का है जबकि मायके का लगाना था।
ग्राम कचहरी पंच पद के लिए इन कारणों से इन आवेदकों का किया गया है आवेदन अस्वीकृत
नंदगांव वार्ड संख्या 9 पूनम देवी जाति ससुराल का है जबकि मायके का देना था।
रामगढ़ वार्ड संख्या 3 प्रभावती देवी सीट अति पिछड़ा का जबकि आवेदक इस कोटी के नहीं है।
रामगढ़ वार्ड संख्या 4 उर्मिला देवी प्रस्तावक का उम्र कम है।
रामगढ़ वार्ड संख्या 7 मनिया देवी SC सीट पर बिना जाति प्रमाण पत्र का नामांकन पत्र।
जगरिया वार्ड संख्या 14 अमृता देवी आरक्षण कोटि से संबंधित समस्या
मदुरना वार्ड संख्या 10 धनवती देवी SC सीट पर बिना जाति प्रमाण पत्र का आवेदन
मदुरना वार्ड संख्या 11 सिंपल कुमारी प्रस्तावक का उम्र कम।
ग्राम पंचायत बढौना वार्ड संख्या 10 से तारा देवी SC सीट पर बिना जाति प्रमाण पत्र का आवेदन एवं वार्ड संख्या 11 पुष्पा देवी पिछड़ा वर्ग महिला सीट पर आवेदिका का उस कोटि का प्रमाण पत्र नहीं होने से नामांकन पत्र को अस्वीकृत कर दिया गया है।
जानकारी देते हुए चैनपुर निर्वाची पदाधिकारी एजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि 27 सितंबर शाम 3:00 बजे तक नाम वापस लेने का समय निर्धारित है, जिसके उपरांत सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा।